नैनीताल : आशा फाउंडेशन ने गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सुखाताल में चलाया सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान

Share Now

नैनीताल::- आशा फाउंडेशन द्वारा बुधवार को गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल सुखाताल में चलाया सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान।

इस दौरान आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया की पिंक मुहीम के तहत ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करना करना है, सभी महिलाओं को पिंक शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया। आशा शर्मा की यह मुहीम पहले गांव गांव जाकर शुरू की जा रही थी लेकिन अब स्कूलों में बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। पीरियड्स के समय महिलाओं को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है, इसलिए आशा फाउंडेशन गांव गांव जाकर महिलाओं व बालिकाओं को रियूज़वाल पैड्स वितरित करती है।


आशा शर्मा ने बताया कि महिलाओं व बालिकाओं को रीयुजवल पैड्स वितरित किए जा रहें है। इसके इस्तेमाल से बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा वह अपने को स्वस्थ रखने के साथ साथ पर्यावरण बचाने में सबसे बढ़ी भूमिका अदा होगी। इस पैड्स को महिलाएं 4 साल तक धोकर दुबारा यूज़ कर सकती है, जिससे महिलाओं को बार बार नए पैड्स खरीदने की जरूरत नहीं पडती है।

आशा शर्मा ने सभी बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज 98 बालिकाओं को 300 पैड्स वितरित किए।



इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य विमला,देवेंद्र, उमा लाम्बा,मीना जगमोहनी,मुन्नी तिवारी, डॉ. गीतिका गंगोला,ईशा साह, सोनिया,खुशबु तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।


Share Now