भारत में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से स्टार्टअप कारोबारियों से बैठक कर वार्ता की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्टअप नए भारत की रीढ़ बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे कर लेगा तब स्टार्टअप्स की अहम भूमिका होगी। उन्होंने देश के सभी स्टार्टअप्स को, इनोवेटिव युवाओं को बधाई दी जो विश्व में भारत का झंडा लहरा रहे हैं। उन्होंने इस बीच एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि स्टार्टअप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्टअप डे के रूप में मनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के इस दशक में यह बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड से, जिस स्केल पर आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है,उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह स्टार्टअप्स से आग्रह करते हैं कि वह गांवों की तरफ भी बढ़ें।