ओमिक्रोन वैरियंट के देश में तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के कारण जनवरी तक तीसरी लहर आने की संभावना है। जिसको लेकर पीएम मोदी यह दूसरी समीक्षा बैठक लेंगे।
बैठक के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण देश मे ओमिक्रोन वैरियंट के नए मरीज़ो, उनके लक्षणों व अत्यधिक संक्रामक होने के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही इससे निपटने की जानकारिया देंगे। वहीं नीति आयोग के सदस्य और कोरोना वैक्सीनेशन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉक्टर वीके पाल दुनियाभर में ओमिक्रोन वैरियंट को हुए अध्ययन की जानकारी देंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देश मे ओमिक्रोन के कुल 213 मामले सामने आए है। जिनमे से 90 ठीक हुए है। सबसे अधिक मामले 57 दिल्ली में है जिसमें 17 लोग ठीक हुए है। वहीं महाराष्ट्र में 54 मामलों में 28 लोग ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते सप्ताह के भीतर ही देश मे ओमिक्रोन 15 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशो में फैल चुका है। हालांकि इससे अभी तक किसी की मौत नही हुई है।