देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार से अधिक मामले, रिकवरी दर इतनी

Share Now

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 39 संक्रमितों की मौत हुई है।


देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत हो गयी है, जबकि दैनिक संक्रमण 4.96 फीसदी है। रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। देश में इस अवधि में 37 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में से जहां 17 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस समय देश में 14,3676 सक्रिय मामले

पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,96,424 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.52 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय जारी आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 204.25 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 31,36,029 टीके लगाए गए हैं।


Share Now