सीडीएस बिपिन रावत का बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रेश में निधन होने से देश में शोक की लहर है तो वहीं बिपिन रावत के गुरु की यह खबर सुन आँखों से आंसू छलक आए।
बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत ने मेरठ कॉलेज से पीएचडी की है और उनका मेरठ से गहरा लगाव था। बुधवार को जब उनका हेलिकॉप्टर क्रेश होने की खबर आई तो उनके गुरु प्रो. हरवीर शर्मा व्याकुल हो गए और उनकी सुरक्षा की प्रार्थना करने लगें। लेकिन जब कुछ समय बाद उनके निधन की सूचना मिली तो उनकी आँखें भर आईं। वह बस इतना बोल सकें बिपिन बहुत अच्छे अधिकारी तो थे ही और बहुत अच्छे विद्यार्थी भी थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
मेरठ कॉलेज के रिटायर प्रो. हरवीर शर्मा ने बताया कि सीडीएस बिपिन रावत से उनकी पहली बार मुलाकात मेरठ कॉलेज में पीएचडी में एडमिशन लेने के दौरान हुई थी। बताया कि सीडीएस बिपिन रावत ने उनके निर्देशन पर 2011 में पीएचडी की डिग्री पूरी की। पीएचडी करने के दौरान सीडीएस विपिन रावत मेजर जनरल थे। प्रो. हरवीर शर्मा ने बताया कि शोध के दौरान बिपिन रावत ने कभी इस बात को एहसास नहीं होने दिया की वह इतने बड़े सैन्य अधिकारी हैं। एक विद्यार्थी की तरह सिर्फ सुनते रहते थे। बताया कि बिपिन रावत चीफ डिफेंस स्टाफ बने तो उन्होंने एक पत्र लिखकर कहा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि उन्हें आप जैसे गुरु मिलें।