Upsc result : रुद्रपुर निवासी गरिमा नागपाल ने यूपीएससी की परीक्षा में आल इंडिया रैंक 304 लाकर जिले का नाम रोशन किया है। गरिमा ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी पर फोकस कर तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की है।
सेल्फ स्डडी कर रुद्रपुर की गरिमा नागपाल ने यूपीएससी में हालिस की 304वीं रैंक। डेयरी विभाग में कार्यरत रुद्रपुर के डॉ.पीएस नागपाल की पुत्री गरिमा ने यूपीएससी की परीक्षा में पास कर जिले का नाम रोशन किया है।
डॉ. पीएस नागपाल खटीमा दुग्ध समिति में बतौर मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। छोटा बेटा मयंक नागपाल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है, जबकि बेटी गरिमा ने बीएएलएलबी की पढ़ाई डॉ.राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय लखनऊ से पूरी करने के बाद सिविल सर्विसेज की ओर रुख कर लिया। गरिमा ने सेल्फ स्टडी का सफलता का मंत्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए दिया।