भीमताल ::- विकास भवन भीमताल में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में सॉख्यिकी दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इस वर्ष चयनित किये गये विषय (‘‘सत्तत विकास के लिए ऑकड़े’’)पर चर्चा की गई। भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 29 जून को प्रो. प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयन्ती को 2007 के पश्चात राष्ट्रीय सॉख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रो. महालनोबिस का देश की आर्थिक योजना व सॉख्यिकीय के विकास पर विशेष योगदान रहा है। भारत सरकार के सॉख्यिकीय मन्त्रालय एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सॉख्यिकी दिवस आयोजित किया जाता है एवं प्रतिवर्ष एक राष्ट्रीय महत्व का विषय चयनित किया जाता है। विकसित राष्ट्र की ओर बढ़ते कदम को देखते हुए इस वर्ष 29 जून को 16वॉ सॉख्यिकीय दिवस विषय सत्तत विकास के लिए ऑकड़ेश्श् के रूप मे मनाया जा रहा है।
गोष्ठी में सर्वप्रथम डॉ. मुकेश सिंह नेगी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रो. महालनोबिस द्वारा सांख्यिकी में किये योगदानों का उल्लेख किया तथा कार्यालय सांख्यिकीय प्रबन्धन पर डाटा और उसकी उपयोगिता कार्यालय स्तर पर किस प्रकार की जानी चाहिए के बार मे बताया गया।
इस अवसर पर अपरसांख्यिकीय अधिकारी बीएस राणा द्वारा जनपद स्तर पर सतत् विकास लक्ष्य के लिए ऑकड़ों का एकत्रीकरण एवं विभागों से समन्वय तथा सतत् विकास लक्ष्यों का धरातल पर निर्धारण करने हेतु कार्य योजना से अवगत कराया गया।
अपर सांख्यिकीय अधिकारी कमल सिंह मेहरा द्वारा गोष्ठी का संचालन करते हुए प्रो.महालनोबिस के जीवन परिचय तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य सांख्यिकीय की उपयोगिता से अवगत कराया गया। गोष्ठी में अपरसांख्यिकीय अधिकारी सुरेश लाल, दीपक मैनाली, वरिष्ठ सहायक, दीपा बिष्ट, जीआईएस एनालिस्ट, बसन्त जीआईएस टैक्निीशियन तथा अन्य कार्मिकों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।