ब्रेकिंगः सपा नेता आजम खां की जमानत याचिका फिर खारिज! नहीं ले सकेंगे विधानसभा में शपथ, जेल प्रशासन ने दाखिल की थी याचिका

Share Now

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की याचिका को कोर्ट ने एक बार फिर खारिज कर दिया है। अब वह यूपी विधानसभा में शपथ नहीं ले सकेंगे। बता दें कि सीतापुर जेल प्रशासन ने आजम खां को शपथ लेने के लिए अनुमति देने की याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सपा नेता आजम खां लंबे समय से जेल में बंद हैं। वह लोकसभा के सांसद थे और हाल ही में इस्तीफा दिया था। सूत्रों के अनुसार उन्हें यूपी में जीते सभी विधायकों के साथ शपथ ग्रहण के लिए विधान भवन जाना था पर उन्हें जमानत नहीं मिली। बता दें कि सोमवार को 348 विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना सहित बाकी विधायकों को शपथ दिलाई गई। सुरेश खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को ही अब्दुल्ला आजम और अब्बास अंसारी ने भी शपथ ली।


Share Now