
1) ‘ पंडित भीमसेन जोशी ‘ की 100 वीं जयंती कब मनायी गयी है ?

उत्तर- 05 फरवरी
(2) किस देश ने शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन और समापन समारोह के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है ?
उत्तर- भारत
(3) सुजुकी इनोवेशन सेंटर की स्थापना कहाँ की जायेगी ?
उत्तर- IIT हैदराबाद
(4) पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्री इब्राहिम सुतार का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर:- धार्मिक वक्ता
(5) रमेश देव का निधन हुआ है वे कौन थे ?
उत्तर:- अभिनेता
(6) ‘ इंडिगो ‘ के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं ?
उत्तर :- राहुल भाटिया
(7) किस बैंक को भारतीय उद्योग परिसंघ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर :- कर्नाटक बैंक
(8) वित्त मंत्रालय के व्यव विभाग के लेखा महानियंत्रक का अतिरिक्त प्रभार किसे मिला है ?
उत्तर- सोनाली सिंह
(9) ‘ गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ‘ नामक किताब किसने लिखी है ?
उत्तर :- नवदीप सिंह गिल
(10) भारत और किस देश की सीमा पर नए आधारशिला रखी गयी हैं ?
उतर- बांग्लादेश






