महाराष्ट्र के एक पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। यहां पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्र में आने वाले करीब 25,000 पक्षियों को फ्लू के फैलने से रोकने के लिए अगले कुछ दिनों में मार दिया जाएगा। महाराष्ट्र ठाणे जिले में हाल में शाहपुर के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू के मामले के बारे में पता चला है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. भाऊसाहेब डांगडे ने बताया कि ”हाल में शाहपुर तहसील के वेह्रोली गांव के पोल्ट्री फार्म में लगभग 100 पक्षियों की मौत हो गई। जिनके सैम्पल जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला में भेजे गए और परिणामों में पुष्टि हुई कि उनकी मौत एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा के कारण हुई थी।”