
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण को लेकर मतदान हो रहा है। इस बीच प्रतापगढ़ के कुंडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ लोगों ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला करते हुए बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हमले के बाद गुलशन यादव ने बताया कि पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने फायरिंग की। फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। माइक्रो ऑब्जर्वर की गाड़ी के भी शीशे टूट गए हैं। कहा कि मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुंडा थाना क्षेत्र में पहाड़पुर गांव हैं। वहां पर एक प्रत्याशी पर हमले की सूचना है। उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए हैं। उनके द्वारा तहरीर दी गई है। FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। बूथ पूरी तरह से सामान्य है। वहां चुनाव हो रहा है। घटना बूथ से बहुत पहले हुई है। वहीं, माइक्रोऑब्जर्वर ने हमले की बात से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि पता नहीं किस ने गाड़ी तोड़ दी है। फिलहाल, इस घटना के बाद कुंडा में तनाव बढ़ गया है। इससे पहले सपा ने 8 से 10 बूथ की कैप्चरिंग करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। वहीं, राजा भैया के जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने भी सपा द्वारा एक बूथ पर कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। उधर, 12 जिलों की 61 सीटों पर 11 बजे तक 21.39% वोटिंग हुई।







