कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता हर्ष की हत्या की गई थी। जिस पर उसकी बहन अश्विनी ने दूसरों से विभाजनकारी राजनीति से दूर रहने की अपील की है। बहन ने कहा कि उसके भाई की जान भी इसी कारण चली गई।
अश्विनी ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व को लेकर बात करने पर मेरे भाई का भाई की हत्या हो गई। मैं अपने सभी भाइयों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रही हूं, चाहे आप मुस्लिम हों या हिंदू, अपने माता-पिता के अच्छे बच्चे बनें और इस सब में न पड़ें।
ज्ञात हो कि रविवार रात बजरंग दल के 23 वर्षीय एक कार्यकर्ता की शिवमोगा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। मामले में पुलिस तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़क उठी और पत्थरबाजी व आगजनी की घटना हुई, इस दौरान फोटो पत्रकार और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो भी गए।