पुलवामा में 3 आतंकी खल्लास, 48 घंटे में 6 ढेर… पहलगाम अटैक का बदला ले रही इंडियन आर्मी

Share Now

खबर रफ़्तार, पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में अब पहलगाम आतंकी हमले का अब हिसाब हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में अब ढूंढ-ढूंढकर आतंकियों को मारा जा रहा है. सेना पूरी तरह घाटी में एक्टिव है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आज यानी गुरुवार को भी 3 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. जी हां, पुलवामा के त्राल में आज सुबह सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. त्राल के नादेर इलाके में मारे गए ये तीनो आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.

सूत्रों ने कहा कि पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हो गई है. उनका कनेक्शन पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से निकला है. ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में छिपे हुए थे. सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी लेने के लिए त्राल तहसील के नादेर गांव को घेर लिया. जैसे ही सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, गोलीबारी शुरू हो गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

48 घंटे में 6 आतंकी ढेर

इसके बाद तो सुरक्षाबलों ने आतंकियों की लाशें बिछा दीं. अभी तक एक की पहचान सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि पुलवामा के त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी आसिफ शेख है. वह जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था. इस वीक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है. बीते 48 घंटे में इस तरह सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को मार दिया है. दो दिन पहले शोपियां में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया था. 13 मई को शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए थे.

शोपिया वाले आतंकी कुट्टे का क्या रोल

शोपिया में मारे गए तीन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल चीफ शाहिद कुट्टे भी शामिल था. बताया जाता है कि पहलगाम अटैक में उसका भी हाथ था. पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों का पहलगाम अटैक से कनेक्शन है या नहीं, अभी इसकी डिटेल सामने नहीं आई है. हालांकि, इतना तय है कि सुरक्षाबल पहलगाम अटैक के बाद कश्मीर में आतंकियों के सफाए का अभियान चला रहे हैं.

22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन मैदान में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 पर्यटकों और एक स्थानीय सहित 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी थी. सुरक्षा बलों के अनुसार, यह कायराना हरकत लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने की थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करके निर्दोष नागरिकों की हत्या का बदला लिया.


Share Now

11 thoughts on “पुलवामा में 3 आतंकी खल्लास, 48 घंटे में 6 ढेर… पहलगाम अटैक का बदला ले रही इंडियन आर्मी

  1. I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.

  2. Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?

  3. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

  4. **synadentix**

    synadentix is a dental health supplement created to nourish and protect your teeth and gums with a targeted combination of natural ingredients

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *