रुद्रपुर शहर को अलग पहचान देनें के लिए लुक्स (Looks) सलून का हुआ उद्घाटन!

Share Now

औद्योगिकरण और विकास की कहानी इस शहर ने अपनी आँखों से देखी है। हर पल बदलता और सवरता ये शहर कई बदलाव देख चुका है। कल तक एक कस्बे के रूप में जाना जाने वाला शहर रुद्रपुर पिछले कुछ वर्षो में बड़ी तेजी से निखरा जहाँ नए नए उद्योग खुले तो वहीं नई नई रिहायशी कॉलोनीया और मॉल बने और उन मॉलो में देश विदेश में प्रचलित हर तरह के ब्रांडो की दुकानों के खुलने से ये शहर अपनी भव्यता का अलग परिचय देता आ रहा है।

कल बुधवार को इसी भव्यता को एक अलग पहचान देनें के लिए रुद्रपुर शहर में नैनीताल रोड पर yes bank के पास देश विदेश में प्रचलित सलून लुक्स ( Looks ) का भी उद्घाटन हुआ। उद्घाटन लुक्स सलून के इंडिया हेड मिस्टर गोपाल ने फीता काट कर किया। जहाँ शहर के सभी नामी गिरामी लोगों ने लुक्स सलून के मालिक समीप गाँधी और उनकी पत्नी पूजा गाँधी को उनके नए वेंचर के लिए ढेरों शुभकामनायें दी। शुभकामनायें देनें वालों में जहाँ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाज सेवी संजय ठुकराल, पूर्व दर्जा मंत्री सुरेश परिहार और किच्छा व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला सहित उधमसिंह नगर के कई जाने माने लोग रहे।

ग्राउंड फ्लोर
सेकेंड फ्लोर फॉर लेडीज

सलून की भव्यता अपने आप में इसके नाम को चरितार्थ करती दिखी आप तस्वीरों में इसके अंदर की भव्यता और सुंदरता को देख सकते हैं या यूँ कहें सलून के लुक्स को वहाँ आए सभी लोगों ने भी सराहा। जहाँ ग्राउंड फ्लोर पर यूनिसेक्स सलून बनाया गया है वहीं दूसरे फ्लोर पर केवल महिलाओं के लिए ही अलग से पूरा पार्लर बनाया गया है। जिसमें पेडीक्योर, ब्राइडल मेकअप और डेली मेकअप जैसी तमाम सुविधाएं एक ही फ्लोर पर हैं। Looks सलून के मालिक समीप गाँधी ने बताया कि किस तरह से इस सलून कि इस शहर में ज़रूरत थी और looks सलून जैसे ब्रांड की जहाँ पूरे देश में अलग पहचान है वहीं उसकी फ्रैंचाइज़ी यहाँ खुलने से अब वो चाहे पुरुष हों या फिर महिलाएं उनको को अब अपने looks को और बेहतर और उसे मेन्टेन करने का ऑप्शन मिल गया है।


Share Now