‘यह बातें तो फोन पर भी हो सकती थी फिर करोड़ों में आग लगाकर तुर्की क्यों गए?’ तुर्की यात्रा पर ट्रोल हो गए PM शहबाज शरीफ

Share Now

इस्लामाबाद। सीरिया और तुर्की के बीच आए भूकंप के बाद दुनिया भर से संवेदनाएं प्रकट की गई। भारत ने तुर्की की मदद के लिए NDRF की टीमों को भेजा, तो वही आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान में भी मदद का आश्वासन दिया। जिसको लेकर पाकिस्तान में खूब सियासी हंगामा भी हुआ। वहीं तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुख जताने के लिए वहां गए हैं। वहीं, इसको लेकर वह अपने ही देश में ट्रोल होने लगे हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गुरुवार को तुर्की पहुंचे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर इसको लेकर जानकारी दी। इसके बाद उनके ही देश की जनता उनके ट्वीट पर जवाब देकर उनसे जमकर मजे ले रही है।

पाकिस्तान सरकार के इस कदम के बारे में पाकिस्तानी जनता का कहना है जो संवेदना जताने के लिए आप वहां इतने पैसे खर्च करके पहुंचे हैं, वह बातें फोन पर भी कही जा सकती थीं। गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। यहां पर लोगों के पास खाने-पीने तक की चीजें नहीं बची हैं। आईएमएफ भी पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले उसके सामने तमाम तरह की शर्तें रख रहा है। तुर्की के दौरे पर पाकिस्तानी पीएम अपने देश को आर्थिक तंगी और बदहाली की स्थिति में छोड़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुर्की के दौरे पर पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद शरीफ ने ट्वीट किया, अपने भाई तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन से मीटिंग की।

आपको बता दें कि भूकंप में हुए जान-माल के नुकसान को लेकर पाकिस्तान और यहां के लोगों की तरफ से मैंने उनसे सहानुभूति जताई है। साथ ही उन्हें मदद का भरोसा भी दिया है। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मुझे पूरा यकीन है कि राष्ट्रपति एर्दोआन के नेतृत्व में तुर्की इस भीषण आपदा की परेशानी से पूरी तरह से बाहर आने में सफल रहेगा। फोन पर भी तो कह सकते थे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह ट्वीट करना था कि तमाम यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

गेमर वीएफएक्स नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सर, यह सब तो फोन पर भी कह सकते थे। अवाम का करोड़ों रुपए जाया करके अपनी मनहूस शक्ल वहां दिखाना जरूरी थी?’

पाकिस्तान की जनता ने शाहबाज़ शरीफ की इस तरह क्लास लगाई कि अगर वह देख लें तो अपने फैसले पर पछतावा करने लगें।

देखिए कैसे और यूजर्स ने कॉमेंट किए-

 


Share Now