ब्रेकअप के 43 साल बाद उसी शख्‍स से रचाई शादी, बुजुर्ग दंपत्‍त‍ि की दिल छू लेने वाली लव स्‍टोरी

Share Now

अमेरिका। पहला प्‍यार, यह शब्‍द आपने न जाने कितने ही लोगों से सुना होगा। अध‍िकांश लोग चाहते हैं कि पहला प्‍यार ही उनका जीवनभर साथ निभाए। हालंकि कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं कि न चाहते हुए भी अपने प्‍यार को भूलना पडता है। अमेरिका के एक जोडे की ऐसी ही दिल छू लेने वाली लव स्‍टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ब्रेकअप के 43 साल बाद इस दंपत‍ि ने शादी रचाई और वह भी उसी शख्‍स से जिससे वह बेइंतहां मोहब्‍बत करते थे।

यह कहानी है जीन वाट्स और उनके प्रेमी स्टीफन वाट्स की. 1971 में अपने कॉलेज के दिनों में दोनों की मुलाकात हुई। तब जीन वाट्स का गुस्‍तावसन हुआ करता था। वह फ्रेशर थीं जबक‍ि स्‍टीफन उनके सीनियर. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। गुस्‍तावसन ने अपनी मां को यह बात बताई और शादी करने की इच्‍छा जताई तो मां ने ठुकरा दिया। उनकी मां अंतरजातीय संबंधों के खिलाफ थीं। वह यह नहीं चाहती थीं कि उनकी गोरी बेटी एक अश्वेत व्यक्ति से संबंध रखे। उन्‍होंने शादी की अनुमत‍ि देने से साफ इनकार कर दिया।

छुप छुपकर सात साल डेट किया : फिर भी, इस जोड़े ने छुप छुपकर सात साल तक डेट किया। लेकिन जब जीन कॉलेज से पासआउट हो गईं और एक ऐसी नौकरी शुरू की जिसमें लंबी यात्रा करनी पड़ती थी, देर शाम तक शिफ्ट होती थी तो दोनों की मुलाकातें कम हो गईं। 69 वर्षीय जीन ने बताया, मेरी मां बहुत चिड़चिड़ी थी। उसने क्या नहीं कहा, आखिर मैं परिवार को कैसे बदनाम कर सकती थी। यह ठीक नहीं था। यही सोचकर हमारी मुलाकातें बंद हो गईं। मुझे उस समय बहुत पछतावा हो रहा था पर मैनें ऐसा किया।

इतने वर्षों बाद भी तुरंत पहचान लिया : इसी बीच गुस्तावसन की शादी हो गई पर ज्‍यादा दिन नहीं चली। दोनों के बीच तलाक हो गया। वर्षों बाद उन्‍हें लगा कि स्‍टीफन की तलाश करनी चाह‍िए। 2021 में अपनी भतीजी के माध्‍यम से उन्‍होंने स्‍टीफन को ढूंढ निकाला। स्‍टीफन का भी कोई बच्‍चा नहीं था। वह बेघर था। उसे दो बार हार्टअटैक आ चुका था, इसल‍िए नर्सिंग होम में रहता था। लेकिन जब गुस्तावसन वाट्स से मिलीं, तो उन्होंने तुरंत पहचान लिया और खुशी से अभिभूत हो गए। गुस्‍तावसन ने कहा कि मुझे पता था कि वह अब भी मुझसे प्यार करता है। बाद में दोनों घर गए और पिछले साल अक्‍तूबर में दोनों ने शादी कर ली। स्टीफन ने कहा कि वह अद्भुत हैं। वह मेरा दिल और आत्मा है। मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहता हूं।

लाखों लोगों ने लाइक किया : इंस्‍टाग्राम पर people नाम के एकाउंट पर यह स्‍टोरी पोस्‍ट की है। अब तक 1 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किए हैं। एक मह‍िला ने अपनी स्‍टोरी शेयर की। उन्‍होंने लिखा, मेरे माता-पिता ने मुझे ठुकरा दिया क्‍योंकि मैंने एक अश्वेत से शादी की। पर मुझे कुछ भी पछतावा नहीं। एक ने लिखा, बहुत खूब मैम, प्यार की कोई सीमा नहीं होती। यह स्वीकार करना कि आपके बच्चे किसे प्यार करते हैं, इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाता है! इसकी शुरुआत घर से होती है!


Share Now