अल्मोड़ा। दन्या थाने में मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी को दो बदमाश द्वारा जबरन बाइक से उठाकर जंगल में लेजाकर छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। बदमाश इससे पहले की अपनें मनसूबो में कामियाब होते वहां कुछ ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष दन्या विजय सिंह नेगी ने बताया कि मामला बुधवार का है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो युवक मानसिक रूप से कमजोर एक नाबालिग को जबरन बाइक में बैठाकर शौकियाथल के जंगलों में ले गए। जहां वो नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर नाबालिग के साथ अभद्रता और गाली गलौज भी की। इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर युवकों पर पड़ी, मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और दन्या थाने ले आए।
पूछताछ में नाबालिग ने छेड़छाड़ और अभद्रता करने की बात कही। इस पर पुलिस ने फुलई जागेश्वर निवासी आरोपी रोशन कुमार और आशीष कुमार के खिलाफ धारा 366, 354 और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस टीम में महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या, गोपाल गिरी व पवन थ्वाल रहे। दन्या थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त नाबालिग के साथ जंगल ले जाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या को सौंपी गई है।