एक महिला ने फेसबुक में अश्लील फोटो अपलोड कर दी तो गृह मंत्रालय के निर्देश पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तथ्य की निगरानी करने वाली नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग सेल ने इस सम्बंध में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर नेशनल साइबर क्राइम रिर्पोटिंग सेल की टीम द्वारा इंटरनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो-फोटो अपलोड करने वालों पर नजर रखी जाती है। ऐसे आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित राज्यों की पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाता है।
कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि सेल ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में कुशाल देवी निवासी सर्वप्रिय विहार सतीकुंड के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल देहरादून को पत्राचार किया गया था।
बताया जा रहा है कि महिला उपनिरीक्षक सोनल रावत की शिकायत पर महिला के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं।