रुद्रपुर। चोरी कि बढ़ती घटनाओं ने शहर में फिर एक बार फिर लोगों को परेशान कर दिया है। ऐसी ही एक चोरी कि घटना में आवास विकास चौकी इलाके के रहने वाले टायर कारोबारी के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नकदी और जेवरात चोरी कर लिये। सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों में कैद संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। मकान स्वामी ने चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार आवास विकास स्थित गुरुद्वारे के पीछे रहने वाले रनवीर सिंह की श्याम टाकीज रोड पर टायर की दुकान है।
बुधवार की देर रात वह दुकान बंद कर घर पहुंचे और परिवार के साथ खाना खाकर नीचे के कमरों में सो गए, जबकि गुरुवार को दूसरे मंजिल पर परिवार का कोई सदस्य नहीं सोया था।
जिसका फायदा उठाकर चोरों ने दीवार पर चढ़कर दूसरी मंजिल में प्रवेश किया और अलमारी का लॉक तोड़कर अंदर रखी डेढ़ लाख रुपये की नगदी और करीब 5 तोले सोने के जेवर चोरी कर लिए।
गुरुवार की सुबह जब वह दोमंजिले में गए तो सामान बिखरा और अलमारी का लॉक टूटा मिला। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
इस दौरान पुलिस ने जब घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया तो कुछ संदिग्ध कैमरे में देखे गए। मकान स्वामी रनवीर सिंह ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।