यूपी के प्रयागराज में बदमाशो ने दिनदहाड़े पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास हुई है। जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के बडा चाका निवासी बृजेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह उर्फ बच्चन आज दोपहर को गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो को लेने आए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय बचा होने के कारण वह वहीं पास में अपनी बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक में पहुंचे पांच लोगों ने उनपर तमंचे से फायर कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद छिवकी रेलवे कॉलोनी की ओर भाग गए। गोली बृजेश के सिर में लगी। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित सीओ करछना राजेश यादव इंस्पेक्टर नैनी के पी सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल के पास पांच कारतूस वह 100 मीटर दूर एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आसपास पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी इकट्ठा की।