यूपी सरकार का बड़ा फैसलाः जुलूस निकालने से पहले लेनी होगी इजाजत! धर्मस्थल से बाहर न जाए लाउडस्पीकर की आवाज, लिंक में पढ़ें सीएम योगी ने क्या दिए आदेश

Share Now

हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद यूपी की योगी सरकार अलर्ट हो गयी है। सुरक्षा के मद्देनजर आज योगी सरकार ने अधिकारियों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के मुताबिक आगामी 4 मई तक सारे अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जो अवकाश पर हैं उन्हें 24 घंटे के अंदर ऑफिस जॉइन करने को कहा गया है।
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, एडीजी जोन, आईजी और डीआईजी के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व-त्योहार हैं। रमजान का महीना चल रहा है ईद का त्योहार और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। ऐसे में वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सीएम का आदेश है कि थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और समाज के अन्य सम्मानित लोगों के साथ संवाद बनाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। हर दिन शाम को पुलिस-बल फुट-पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।


Share Now