हल्द्वानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल जनपद भ्रमण पर आयेंगे। सीएम धामी के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी कल रविवार को प्रातः 8ः40 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे। जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी स्थित पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 12 बजे एफटीआई हल्द्वानी से देहरादून को प्रस्थान करेंगे। सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर जहां जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं भाजपाईयों में खासा उत्साह बना हुआ है। भाजपाई कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
Related Posts
उत्तराखण्ड के इस पुलिस अधिकारी को मिलेगा एफआईसीसीआई अवार्ड
- News Desk
- September 24, 2023
- 0