देहरादून। उत्तराखण्ड में आज एक और दर्दनाक हादसा हो गया। यहां चमोली के बिरही में एक टेम्पो ट्रैवलर और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। बाइक पीपलकोटी से चमोली की और आ रही थी। बाइक टेम्पो ट्रैवलर को ओवरटेक कर रही थी। इस दौरान हादसा हुआ। हादसे में मृतक दो बाइक सवार पुलिसकर्मी हैं और एक स्थानीय युवक है। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों टेम्पो के नीचे कुचल गए और स्थानीय युवक चमोली निवासी दीपक कुमार पुत्र शिवनाथ व दो पुलिस के जवान सचिन व मनवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
Related Posts
किच्छा में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस और एनडीआरएफ ने निकाला शव
- News Desk
- September 15, 2023
- 0