मंदिर का पुजारी गुल्लु पंडित निकला गुल्लु खान, धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गया जेल!

Share Now

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अब ‘मंदिर वाली साजिश’ का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक अपना नाम बदलकर पुजारी बन बैठा. इतना ही नहीं उसने 7 महीने तक मंदिर में पूजा अर्चना भी की. लेकिन जब लोगों को शक हुआ तो फिर उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की.

पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही जब गुल्लु से सख्ती से पूछताछ की तो पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई. गुल्लू खान, गुल्लू बनकर मंदिर का पुजारी बन गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अब एलआईयू और दूसरी जांच एजेंसियां इस मंदिर वाली साजिश को लेकर जांच कर रही है.

मामला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के मटौर का है, जहां शिव मंदिर में पिछले 7 महीने से एक युवक पूजा अर्चना कर रहा था. जहाँ लोगों ने उसे मंदिर का पुजारी ही मान लिया था, लेकिन गांव के ही कुछ लोगों को उसकी हरकतों और दाढ़ी देखकर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

पुलिस ने इस मामले में जब छानबीन की तो पूरी हकीकत खुलकर सामने आ गई. आरोपी गुल्लू खान को पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया. लेकिन एलआईयू और दूसरी जांच एजेंसियां इस मामले की गहनता से छानबीन में लगी हुई हैं. आरोपी का अपराधिक इतिहास और उसकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है, ताकि इस मंदिर वाली साजिश का खुलासा हो सके.


Share Now