गरमपानी (नैनीताल)। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के इंटरमीडिएट के परिणाम में नैनीताल जिले के जीबी पंत जीआईसी खैरना की छात्रा दीपांजलि गोस्वामी ने 482 अंकों के साथ 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले और विद्यालय के मान बढ़ाने का काम किया है। दीपांजलि ने हिंदी में 94, गणित में 99, फिजिक्स में 93, कैमेस्ट्री में 97, अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। दीपांजलि के पिता देवेंद्र नाथ गोस्वामी की खैरना बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है और मां अंजली गोस्वामी गृहणी है। दीपांजलि ने बताया कि उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज खैरना से हाईस्कूल की परीक्षा 84.6 प्रतिशत अंक के साथ पास की है। साथ ही उन्हें पूरा विश्वास था की वह इंटर की परीक्षा में प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेंगी। दीपांजलि ने कहा कि वह ग्रेजुएशन के बाद सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की सेवा करना चाहती है।
दीपांजलि ने कहा कि वह विषयवार पढ़ाई किया करती थी और उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। दीपांजलि ने कहा कि उन्होंने वर्तमान में कई प्रतियोगिता संबंधित परीक्षाएं दी है। दीपांजलि ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है। बेटी की सफलता से माता-पिता और परिजनों में बेहद खुशी है। दीपांजलि ने प्राथमिक शिक्षा स्कोलर्स होम भुजान मे की है। स्कोलर्स होम के प्रधानाचार्य हेमचन्द्र लोहनीने बातचीत में बताया कि दीपांजली पढ़ाई में बहुत अच्छी थी समस्त स्कोलर्स होम परिवार दीपांजली की इस उपलब्धि से खुश है और आशा करता है कि आगे भी दीपांजली क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करेगी विद्यालय प्रबन्धन दीपांजली को सम्मानित करेगा जिससे स्कूल में पढ़ने वाले अन्य छात्र / छात्राओ को प्रेरणा मिल सके , समस्त विद्यालय प्रबन्धन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।