3 देशों के दौरे के बाद लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत!

Share Now

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी तीन देशों की यात्रा के समापन के बाद गुरुवार तड़के दिल्ली लौटे। पीएम मोदी का दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत हुआ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पीएम मोदी के भारत आगमन पर उनका स्वागत करने के लिए गुरुवार सुबह दिल्ली के पालम हवाईअड्डे पहुंचे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विदेश राज्यमंत्री (एमओएस) मीनाक्षी लेखी, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी, हंस राज हंस और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी भी मौजूद रहे।

जेपी नड्डा ने पालम हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि दुनिया आपके गवर्नेंस मॉडल की सराहना करती है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आपसे ऑटोग्राफ मांगा, इससे पता चलता है कि दुनिया आपके नेतृत्व में भारत को किस नजर से देख रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1661512385667137539?t=nwkJNgeHRUxfstHap6ktzw&s=19
 

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक भी जमा हुए। पालम एयरपोर्ट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। कार्यकर्ता खुशी में नाचते और और ढोल-नगाड़े बजाते दिखे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा, लोग यहां पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हैं क्योंकि उन्होंने हमें और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।


Share Now