बादाम की कीमत में 100 से 180 रुपये किलो की बढोतरी हो गई है. वहीं, बाकी ड्राई फ्रूट्स के दाम में भी मामूली इजाफा हुआ है. आईये जानते हैं कितना बढ़ा किसका दाम.
अन्य ड्राई फ्रूट्स के दाम
एशिया के सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट मंडी में रमजान और नवरात्र के दौरान ड्राई फ्रूट की कीमत में इजाफा हुआ है. दो साल बाद कोरोना के साये से बाहर आने के बाद ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 10 से 30 फीसदी तक बढोतरी हुई है. इसमें सबसे ज्यादा कीमत बादाम की बढ़ी है जिसमें एक किलो पर 100 से 180 रुपये प्रति किलो तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बाकी ड्राई फ्रूट्स के दामों में भी मामूली इजाफा हुआ है.
दिल्ली के खारी बावली बाजार के ड्राई फ्रूट्स के व्यापारी संध के नेता रवि वत्रा बताते हैं कि इस त्यौहार से हमें बहुत उम्मीद थी लेकिन नवरात्र निकलने के बाद सिर्फ बादाम की कीमत में 100 रुपये से 180 रुपये प्रति किलो बढ़ोतरी हुई. यानी मौजूदा कीमत 600 रुपये किलो से 780 रुपये किलो तक पहुंच गई है. केलिफोर्निया की बादाम में ज्यादा असर रहा है जबकि दूसरे कंट्री से आने वाले की कीमत भी कम ही बढ़ी है.
बाजारों में खत्म हो रही रौनक
मंडी के बड़े व्यापारी सि्द्धार्थ बत्रा बताते है कि कोरोना के कारण दो साल से मंदी का मार झेल रहा ड्राई फ्रूट्स का बाजार इस बार सुना ही रह गया है. एशिया की सबसे बड़ी मंडी खारी बावली मंडी में इस बार दो दो त्यौहार होने के बाद भी बहुत तेजी नही देखने को मिली है. सिर्फ बादाम गिरि की कीमत में बढोतरी देखने को मिली है बांकि फ्रूट्स की कीमत पर रमजान और चैत्र नवरात्रा का नहीं देखने को मिल रहा है.
काजू पर की कीमत में भी 100 रुपये प्रति किलो का चढाव देखने को मिला है. टीवी9 डिजिटल से बताया कि अभी इसकी कीमत 800 से 900 रुपए प्रति किलो है जबकि सामान्य दिनों में इसकी कीमत 750 रुपये प्रति किलो रहती है.
व्यापारी नेता शुधीर जग्गी का कहना है कि ड्राई फ्रूट्स की कीमत कम बढ़ी है मीठाईयों की कीमत ज्यादा बढ़ी है. पिछले दो सालों में ट्रांसपोर्ट और दूसरे खर्चें में भी काफी इजाफा हो चुका है. लेकिन हमारे बाजार में बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा है . किसमिस की कीमत 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब है छुहाड़े की कीमत 100 रुपये किलो. मुमफली की कीमत 80 से 110 रुपये किलो है.