नैनीताल। डी एस बी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कला संकाय सेमिनार हाल में आज रविवार को गांधी जयंती एवम शास्त्री जयंती मनाई गई।इस अवसर पर निदेशक प्रो. एल एम जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉक्टर आशीष तिवारी, डॉक्टर रितेश साह, डॉक्टर विजय कुमार , डॉक्टर हिमांशु लोहनी ने महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस दौरान निदेशक प्रो. जोशी ने कहा की महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई तथा देश को एक सूत्र में पिरोया ।इन अहिंसा का पाठ पूरे विश्व ने अनुसरण किया।प्रो गिरीश रंजन ,डॉक्टर रितेश साह ने महात्मा गांधी पर विचार रखे । वहीं विद्यार्थी गौरी अग्रवाल ,निकिता पांडे ,लक्ष्मी कोरंगा ,मिताली उपाध्याय ,हेमलता ,शालिनी ने महात्मा गांधी एवम शास्त्री जी के व्यक्तित्व पर कविता प्रस्तुत की । एन सी सी के विद्यार्थी तथा डॉक्टर लक्ष्मी दशमाना ,पूजा ने वैष्णव जन तो, हे मालिक तेरे वंदे हम प्रस्तुत किया।सब ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम गाया।कार्यक्रम का संचालन शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने किया तथा नैनीताल में महात्मा गांधी के 1929 के आगमन तथा उनके दर्शन एवं शास्त्री जी के कार्यों पर व्यापक प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रो. एम एस मवारी, हेमंत , नंदा बल्लभ पालीवाल गायत्री ,कुंवर सिंह कुंदन सहित कर्मचारी केपी एवं गौरा देवी छात्रवास के विद्यार्थी एनसीसी नेवल तथा आर्मी के कैडेट्स उपस्थित रहे।