देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,710 नए केस, सक्रिय मामले इतने

Share Now

देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 2,710 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 14 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,539 हो गई। इस दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 15,814 हो गए। पॉजिटिव मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत है। रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है

देश भर में कुल 4,65,840 कोरोना टेस्ट किए गए जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 84.84 करोड़ हो गई।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 192 करोड़ 97 लाख से अधिक कोरोनारोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना रोधी टीके की अबतक कुल 193.53 करोड़ खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है।


Share Now