हनुमान चालीसा विवादः पुलिस ने दाखिल किया जवाब, राणा दंपति को आज भी नहीं मिली राहत! जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई! लिंक में जानें पूरा मामला

Share Now

हनुमान चालीसा विवाद को लेकर सलाखों के पीछे गए अमरावत के निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा की जमानत अर्जी पर अब कल सुनवाई होगी। आज इस मामले में मुंबई पुलिस ने अपना जवाब दाखिल किया है। पुलिस ने दोनों पर दर्ज 6 केस का हवाला देते हुए जमानत का विरोध किया है। बताया जा रहा है कि कल इस मामले में दोनों पक्ष बहस करेंगे। दोनों को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक अन्य एफआईआर में उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मियों से बदसलूकी का आरोप है। इससे पहले दूसरी एफआईआर की को रद्द करने की याचिका पहले ही बॉम्बे हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया। राणा दंपती 23 अप्रैल की सुबह पाठ करने का ऐलान किया था।ऐलान के विरोध में बड़ी तादाद में शिवसैनिक नवनीत राणा के घर बाहर जमा हो गए । और विरोध प्रदर्शन लगे।हंगामे के बाद नवनीत राणा और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। जेल में बंद अमरावती की सांसद नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन भी सामने आया है। शिवसेना नेता संजय राऊत ने आरोप लगाया है कि नवनीत राणा का अंडरवर्ल्ड से नाता है।नवनीत ने यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपए कर्ज लिए थे।


Share Now