
ओखलाकंडा: डालकन्या ग्राम पंचायत में पहली बार आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में ग्रामीणों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। ग्रामसभा डालकन्या की उत्तरायणि महोत्सव समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर महोत्सव का आनंद लिया। कुमाऊं के प्रसिद्ध गायक-कलाकार ललित मोहन जोशी ने मानसखंड लीला गाने से महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके अलावा हास्य कलाकार लच्छू सिंह, गायक बलबीर…



