उत्तराखंड : यहां खड़ी गाड़ी में मिली दो लाश, जांच में जुटी पुलिस

Share Now

भिकियासैंणः तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर जैनल क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से दो शव बरामद हुए हैं। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में पंजीकृत वाहन दिनभर जैनल के पास खड़ी रही। शाम के समय लोगों ने शक होने पर भीतर झांका दो लोग अचेत पड़े थे। घटना को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पिकअप संख्या यूपी 20 सीटी-0048 के अंदर मिले दोनों शव…

Source


Share Now