10 फरवरी करेंट अफेयर्स प्रश्नोउत्तर पढ़ें लिंक पर

Share Now

1) ‘ सुरक्षित इंटरनेट दिवस ‘ किस दिन मनाया जाता है ?

उत्तर- 08 फरवरी

(2) भारत के कौन से स्कीयर ने शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुआई की है ?

उत्तर:- मो आरिफ खान

(3) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के नए निदेशक कौन बने है ?

उत्तर :- डॉ उन्नीकृष्णन नायर

(4) किस राज्य सरकार ने लता मंगेशकर पुरस्कार की घोषणा की है ?

उत्तर:- मध्यप्रदेश

(5) आर राजामोहन का निधन हुआ है वह कौन थे ?

उत्तर- खगोल शास्त्री

(6) रथ सप्तमी त्यौहार कहाँ मनाया गया है ?

उत्तर- आंध्र प्रदेश

(7) किसने मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रव्यापी ‘ AAHT ऑपरेशन ‘ शुरू किया है ?

उत्तर :- RPF

(8) किस देश के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने संन्यास की घोषणा की है ?

उत्तर:- श्री लंका

(9) फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन बने हैं ?

उत्तर:- गौतम अडानी

(10) भारत प्रेस स्वतंत्रता रिपोर्ट 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

उत्तर- जम्मू कश्मीर


Share Now