
दून सब्ज़ी मंडी में लगी भीषण आग,पटाखों की चिंगारी से लाखों का नुकसान। देहरादून- दीपावली की खुशियों के बीच देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई है। शहर की सबसे बड़ी और व्यस्त निरंजनपुर सब्जी मंडी में रविवार रात भीषण आग लग गई। हादसा करीब रात 9 बजे हुआ,जब लोग दीपोत्सव में डूबे हुए थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और मंडी में रखे फल-सब्जियां, कई दुकानों और स्टॉल्स का सारा सामान जलकर खाक ह…


