
रुद्रपुर। राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप के व्यक्तिगत्त्र मुकाबले में सेंट जोसेफ स्कूल विट्टल मल्ल्या बेंगलूरू कर्नाटक के विशाल एलिजाह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
शिव नादर स्कूल फरीदाबाद हरियाणा के विवेक हितेज को रजत पदक और आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेरका चौक अमृतसर पंजाब के कृष्णा और डीएवी इंटरनेशनल स्कूल वेरका चौक अमृतसर, पंजाब के राची चोपड़ा ने कांस्य पदक जीता।
अंडर-14 बालिकाओं की श्रेणी में आर्मी पब्लिक स्कूल हिमाचल प्रदेश ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती तो दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के खिलाड़ियों ने रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को खेले गए सीबीएसई राष्ट्रीय तलवारबाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन सेमीफाइनल मैचों में प्रतिभागियों ने साहस, तकनीकी कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
चेयरमैन सुरजीत सिंह और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ने कहा कि सच्ची जीत ईमानदारी, अनुशासन और एकाग्रता में निहित है। वहां पर सुरमुख सिंह, नरेंद्र अरोड़ा, श्रीकर सिन्हा, विजय भूषण गर्ग, विष्णु सक्सेना, योगेश जैन, हार्दिक बठला, कंचन गोयल, अल्पना अग्रवाल आदि थी।


