(1) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पहली बार किस दिन गया ?
उत्तर- 24 जनवरी
(2) UASG भाषाओं पर इंटरनेट पैनल के नए अम्बेसडर कौन बने हैं ?
उत्तर :- विजय शेखर शर्मा
(3) पनामा के जंगल में खोजी गयी वर्षा मेंढक की एक नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
उत्तर:- ग्रेटा थुम्बर्ग
(4) इंग्लैंड के किस पूर्व बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से काउंटी टीम के हेड कोच का पद छोड़ दिया है ?
उत्तर :- विक्रम सोलंकी
(5) पद्मभूषण से सम्मानित आर नागास्वामी का निधन हुआ है वे कौन थे ?
Ans :- पुरातत्त्वविद
(6) ISRO ने किस राज्य के महेन्द्रगिरि में विकास इंजन का सफल परीक्षण किया है ?
उत्तर :- तमिलनाडु
(7) भारत की पहली पैरा बैडमिन्टन अकादमी कहाँ शुरू हुयी है ?
उत्तर:- लखनऊ
(8) गुडडॉट ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ?
उत्तर:- नीरज चौपड़ा
(9) किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘ अपना कांगड़ा ‘ एप लांच किया है ?
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
(10) जियो ने 6G शोध में तेजी लाने के लिए किस देश की यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओलू के साथ करार किया है ?
उत्तर:- फिनलैंड