रुद्रपुर और काशीपुर महयोजना 2041 के सम्बन्ध में हुई बैठक।

Share Now

रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) में रुद्रपुर और काशीपुर महायोजना 2041 को लेकर बैठक की गई। तय हुआ कि दोनों महायोजनाओं में आपत्ति और सुझाव के लिए एक महीने का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

मंगलवार को डीडीए कार्यालय में प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन, सचिव पंकज कुमार उपाध्याय, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक’ शशि मोहन श्रीवास्तव, सहायक अभियंता मुख्यालय कैलाश डंगवाल, अवर अभियंता रघुवीर लाल भारती, हेमन्त सिंह रावत, टेक मेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड मेरठ के प्रतिनिधि हरजीत और शिवम की मौजूदगी में बैठक हुई।

इसमें महायोजना प्रारूप के प्रस्तुतीकरण के साथ भू-उपयोग को लेकर चर्चा की गई। कहा गया कि दोनों महायोजना के संबंध में आपत्ति और सुझाव 2023 में आमंत्रित किए गए थे। इसके बाद जन प्रतिनिधियों एवं प्राधिकरण स्तर से कमियों/गलतियों के निराकरण के लिए नगर नियोजन विभाग को पत्राचार किया जा चुका है प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया दोनों महायोजना में जो लोग आपत्ति व सुझाव नहीं दे सके थे, उनको घोषित की जाने वाली तारीख से एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग और संबंधित कंसल्टेंट की टीम सौके पर जाकर दोनों महायोजना-2041 (प्रारूप) में विचलन का स्थलीय परीक्षण करेगी।

वहीं निर्माणाधीन रिंग रोड रुद्रपुर एवं काशीपुर के आस-पास विकास की संभावनाओं को देखते हुए दोनों ओर भू-उपयोग के प्रस्तावों के संबंध में परीक्षण किया जाएगा। कहा दोनों महायोजनाओं के प्रारूप तैयार किए बहुत समय व्यतीत हो गया है। इस अवधि में क्षेत्र में हुए विकास को देखते हुए कुछ प्रस्तावों का दोबारा परीक्षण किया जाएगा। मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्रांम नियोजन विभाग ने बताया यूएस नगर के 13 नगरों की महायोजना का कार्य ईज आफ डूइंग बिजनेस के तहत वर्तमान में गतिमान है। इन महायोजनाओं की स्टेकहोल्डर मीटिंग कराई जानी है। इसके लिए डीएम से अनुमति प्राप्त कर बैठक की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।


Share Now