ब्रेकिंग न्यूज़ 🔴: खटीमा में देर रात एक और नशा तस्कर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार। ऊधमसिंह नगर पुलिस की बदली हई छवि और अब तक 18 एनकाउंटर।

Share Now

ऊधमसिंह नगर में पुलिस अपराधीयों के लिए काल बन कर घूम रही है। 24 वर्ष के युवा प्रदेश उत्तराखंड को जहाँ अपराधियों और नशे के सौदागरों नें अपना अड्डा बना लिया था और यहाँ की युवा पीढ़ी को जहाँ एक तरफ नशे के सौदागरों नें अपने जाल में फसाना शुरू किया वहीं अन्य राज्यों से आए अपराधियों नें देवभूमि की धरती पर पिछले 24 सालों में जम कर अपने पैर पैसारे और इसी का प्रमाण है कि देवताओं का निवास स्थान कही जाने वाली इस देवभूमि का पिछले 24 वर्षो में अपराध और अपराधियों नें जमकर मान मर्दन किया। पर तेजी से अपने पैर फैलाते इस अपराध जगत को खत्म करने के लिए अगर किसी चीज की ज़रूरत थी तो वो थी यहाँ की शशक्त पुलिस तंत्र की जो कागजो में तो मज़बूत दिखाई देती थी पर कमजोर राजतन्त्र के चलते हमेशा अपराधीयों के सामने बोनी ही साबित होती थी। पिछले 24 सालों में ऊधमसिंह नगर जो उत्तराखंड का सबसे संवेदनशील जिला बन कर उभरा और यहाँ अपराधियों नें जमकर अपराध का नंगा नाच खेला पर पिछले 5 महिनों में एसएसपी मणिकांत मिश्रा नें जिस तरह से नशे के सौदागरों और  अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है वो उत्तराखंड पुलिस की शशक्त भूमिका को बखूबी उजागर करता है। जहाँ जिले के कप्तान एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधमसिंह नगर पुलिस नें पिछले 5 महिनों में अब तक 18 एनकाउंटर करके अपराधियों की रीढ़ ही तोड़ दी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में ऊधम सिंह नगर पुलिस की बदली छवि का प्रमाण है कि जिले में एक के बाद एक 18 एनकाउंटर हुए हैं और हर बार जो अपराधी पुलिस को आँखे दिखाते थे वो अब हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।  आज दिन गुरुवार 6 फरवरी 2025 को तड़के सुबह जहाँ काशीपुर में पुलिस नें एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में पकड़ा तो वहीं देर रात 8 बजे खटीमा पुलिस टीम नें भी नशे के सौदागर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि आज दिनांक 06.02.25 की रात 8 बजे के लगभग खटीमा थाना क्षेत्र के मझोला के पास चेकिंग करने के दौरान पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जिसने पुलिस को देखकर अपनी मोटर साइकिल तेजी से भगा दी और मझोला के पास नाले के निकट से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने अपनी मोटर साइकिल छोड़ दी और नाले की तरफ भागने लगा। भागते समय गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमें पुलिस पर फायर करने वाला घायल हुआ। घायल से पूछताछ करने पर पता चला कि इसका नाम तारीक पुत्र मुस्तकीन है, जो इस्लामनगर, खटीमा का रहने वाला है। इस घायल अभियुक्त पर पूर्व में भी एनडीपीएस के मुकदमे पंजीकृत हैं। साथ में गैंगस्टर का भी अपराध पंजीकृत है। अभियुक्त की तलाशी लेने पर इसके पास  से 280 ग्राम स्मैक बरामद हुआ  । घायल अभियुक्त के द्वारा पुलिस टीम पर तीन फायर किए गए थे, जवाब में पुलिस के द्वारा भी इस पर चार फायर किए गए। मुठभेड़ में SHO खटीमा टीम सहित शामिल रहे।

वहीं ऊधमसिंह नगर पुलिस कि बदली छवि से जहाँ अब अपराधी खौफ में हैं पर वहीं निर्भय समाज की अपेक्षाओ पर ऊधमसिंह नगर पुलिस अब खरी उतरती नजर आ रही है। और सभ्य समाज द्वारा पुलिस की बदली छवि की जमकर तारीफ भी हो रही है।


Share Now