रुद्रपुर के सरताज सीड प्लांट में दिल्ली से आई लीगल टीम सहित रुद्रपुर पुलिस का छापा। 4700 कट्टो सहित 94 मिट्रिक टन “303 मार्का” गेहूँ सीज।

Share Now

उत्तराखंड का ऊधमसिंह नगर जिला जो खेती के लिए भी जाना जाता है जहाँ मिट्टी को अपने खून पसीने से सींचने वाले किसान आधुनिक युग में विज्ञानं की सहायता से बनाये गए बीजो की उत्तम प्रजाति के बीजो से मिट्टी से सोना निकालता है. जिस देश का नारा रहा है जय जवान जय किसान उसी देश में किसानों के शशक्तिकरण और उत्थान के लिए कई कंपनियों नें समय के साथ उत्तम गुणवत्ता के हाइब्रिड बीजो को भी विकसित किया है। जिससे किसान की फसल और बीजो की नसल को सुधारा जाता रहा है। पर कुछ नक्कालो द्वारा अपने मुनाफे के लालच में इन उन्नत हाइब्रिड बीजो के नाम पर किसानों को नकली बीज देकर ना केवल किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है बल्कि वहीं उन कंपनियों की साख को भी धब्बा लगाया जा रहा है जो अनुसन्धान में वर्षो की मेहनत के बाद किसानों के लिए उत्तम गुणवत्ता वाली प्रजाति को विकसित कर किसानों के बीच देश विदेश में अपनी जगह बनाते हैं।

बता दें ऐसा ही नक्कली और धोखाधड़ी का एक मामला रुद्रपुर से भी सामने आ रहा है। जहाँ रुद्रपुर स्थापित सरताज सीड्स नामक सीड प्लांट में दिल्ली स्थित DCM श्रीराम नामक कंपनी के गेहूँ के रजिस्टर्ड श्रीराम सुपर 303 मार्का उन्नत प्रजाति के बीज की नक़ल कर किसानों को बेचा जा रहा था। और अगर यूँ कहें कि गेहूँ के सामान्य बीज को हाइब्रिड 303 मार्का बीज बता कर कट्टो में पैक कर किसानों को बेचा जा रहा था। और जब इसकी भनक DCM Shriram कंपनी को लगी तो कंपनी नें दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली और दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर कल कंपनी के अधिकारी दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित लोकल कमिश्नर व रुद्रपुर पुलिस के साथ रुद्रपुर स्थित सरताज सीड्स प्लांट पर पहुँचे।

छापे में निकलें सरताज 303 मार्का 4700 बैग को किया सीज।

बता दें दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर पहुँची टीम और लोकल पुलिस के सर्च के दौरान सीड प्लांट में लगभग 4700 गेहूँ से भरे बैग सरताज303 मार्का के और लगभग 94 मिट्रिक टन गेहूँ को सीज कर दिया गया। कंपनी की ऑंखें तब फटी की फटी रह गई जब कंपनी को रुद्रपुर स्तिथ सरताज सीड प्लांट में इतनी मात्रा में DCM Sriram का ट्रेड मार्का 303 प्रजाति के गेहूँ के 4700 भरे बैग मिले और वहीं कई टन खुला पड़ा गेहूँ भी मिला।

टीम से की मारपीट और अभद्रता।

बता दें कि दिल्ली से आई टीम के निरिक्षण के दौरान रुद्रपुर के सरताज सीड के मालिक अमरीक सिंह द्वारा अभद्रता भी की गई जिसको साथ गई लोकल पुलिस द्वारा बीच बचाव कर रोका गया जिसकी तहरीर भी DCM कंपनी की टीम की साथ आए वकील द्वारा लोकल रुद्रपुर थाने में दी गई।

हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद सरताज303 मार्का गेहूँ को सीज कर दिया गया और वहीं अंतिम निर्णय आने तक इसे सुपुर्दगी में ही रखा जाएगा।


Share Now