45 दिन और 3 करोड़ कीमत का नशे का कारोबार स्वाहा!

Share Now

देश का युवा प्रदेश उत्तराखंड जो ना केवल सामाजिक दृस्टि में बल्कि आध्यात्मिक दृस्टि में भी पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है। पर जैसे जैसे ये प्रदेश विभाजन के बाद विकास के रथ पर चढ़ा वहीं अपराध और नशे के कारोबारीयों नें भी इस देवभूमि में अपने पैर पसारनें शुरू कर दिए। और आलम ये है कि इस राज्य के सीमावर्ती जिलों में नशे का कारोबार इस राज्य के मुखिया और यहाँ की पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें वर्ष 2025 तक राज्य को पूर्ण रूप से नशा मुक्त करने के आदेश दिए जिसको लेकर सभी जिलों की पुलिस भी इस ओर कदमताल मिलाती दिखी।

अब तक जब्त अवैध नशीली सामग्री के आंकड़े।

बता दें कि ऊधमसिंह नगर हमेशा से नशे की जद में रहा है पिछले कुछ सालों में अवैध नशे नें अपनी पैठ कुछ इस तरह बनाई है कि यहाँ का युवा अफीम, चरस, और स्मैक जैसे नशे का आदी सा बनता जा रहा है। और इस ओर पुलिस भी लगातार अवैध नशे पर प्रहार करती नजर आती है पर आंकड़ो पर ध्यान दें तो पिछले वर्ष 2023 में जहाँ जनवरी से दिसंबर तक 8 करोड़ रूपये की अवैध नशीली सामग्री बरामद की थी तो वहीं इस वर्ष 2024 में जनवरी से 23 अक्टूबर तक लगभग 7.82 करोड़ रूपये की अवैध नशीली सामग्री बरामद कर ली गई है।

45 दिन और 3 करोड़ का नशे का कारोबार स्वाहा।

बता दें कि आंकड़ो को देखें तो ये कुछ और भी बयान करते हैं। जिस तरह से नव नयुक्त कप्तान मणिकांत मिश्रा की नशे के विरुद्ध कार्यशैली रही है वो भी कई मायनों में तारीफ के काबिल है जबकि जिले में पूर्व की भांति पुलिस का तंत्र वही है पर जो बदली है वो है पुलिस की कार्यशैली। और यही वजह है कि जिले के पदभार लेते ही पिछले 45 दिनों में लगभग 2.82 करोड़ के अवैध नशे की सामग्री को ऊधमसिंह नगर की पुलिस नें बरामद कर लिया है जो की अब इस वर्ष पकड़ी गई कुल अवैध सामग्री 7.82 करोड़ का 36 फीसदी है। मतलब जहाँ इस वर्ष के पिछले 8 महीनों में जहाँ केवल 5 करोड़ की अवैध नशीली सामग्री पकड़ी गई थी तो वहीं मात्र 45 दिनों में ये मात्रा 2.82 करोड़ रु. को छूना अपने आप में ऊधमसिंह नगर पुलिस की नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही और अवैध नशे के खिलाफ अपने सख्त रवैये को दर्शाता है। और जबकि अभी इस वर्ष को पूरा होने में लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय है और जिस तरह से ऊधमसिंह नगर के कप्तान मणिकांत मिश्रा की नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जहाँ हर छोटे से छोटे स्तर पर नशे के कारोबारीयों पर ऊधमसिंह नगर पुलिस की नजर बनी हुई है, तो उसके आंकड़े अपने आप में चौकाने वाले हो सकते हैं।

और ये कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री धामी के नशा मुक्त प्रदेश के उद्देश्य को ऊधमसिंह नगर पुलिस यहाँ के नव न्युक्त कप्तान की अगुवाई में बखूबी पूरा करने के मार्ग पर कार्य करती दिख रही है।


Share Now