उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार पिछले 4 दिनों से कुमाऊ दौरे पर थे और कल रुद्रपुर के सोनिया होटल में एक जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ समाज के हर तबके के लोग उपस्थित हुए थे जिन्होंने ना केवल शहर और जिले की ट्रैफिक और कानून व्यवस्था सहित बढ़ते अपराध नियंत्रण पर अपनी बात कही। वहीं पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार नें कानून व्यवस्था पर अपने सहकर्मियों और अधिकारीयों को किसी भी तरह की कोई ढील ना दिए जाने के निर्देशों की बात से आम जन मानस को अवगत कराया।
अभिभावकों को बच्चों पर नजर रखने की दी सलाह।
बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में सोशल मीडिया की ओर बच्चों के ज्यादा झुकाव पर DGP अभिनव कुमार नें काफी चिंता व्यक्त की और अभिभावकों को बच्चों की सोशल मीडिया में भागीदारी ( involvement ) और झुकाव पर भी नज़र रखने का आग्रह किया और वहीं सरकार द्वारा इस दिशा में बनाई जा रही पॉलिसी का भी जिक्र किया।
अपराधियों के लिए नहीं है मित्र पुलिस का रूप।
बढ़ते अपराध की समस्या पर DGP अभिनव कुमार नें मंच से साफ कर दिया कि उत्तराखंड में अपराधियों के लिए पुलिस का रवैया अब मित्र पुलिस का नहीं है। अपराधियों पर पुलिस काल बन कर टूटेगी। और पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से पुलिस नें उधमसिंह नगर और हरिद्वार में घटित बड़ी घटनाओं में अपराधियों के अन्कॉउंटर किए हैं उससे उत्तराखंड पुलिस के बदके स्वरुप के भी प्रमाण भी मिलते हैं।
150 CCTV कैमरो से रखी जाएगी नजर।
डीजीपी ने कहा कि अपराधियों तक पहुंचने में सीसीटीवी काफी मददगार हैं। ऐसे में सरकारी सहित घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी का आइपी (इंटरनेट प्रोटोकाल) एड्रेस पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ेगी। बताया कि रुद्रपुर में शनिवार को 150 सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़े गए।
कुल मिलाकर कहें तो DGP अभिनव कुमार का जनसंवाद कार्यक्रम एक तरह से सफल होता दिखा। जहाँ लोगों की समस्यायों और सुझावों को DGP नें सुना तो वहीं लोगों को भी निर्भय रहने का आश्वासन दिया। और अपराधियों के लिए पुलिस के सख्त रवैये से लोगों में भी काफी संतोष भी दिखा। ट्रैफिक की समस्या और सुझावों पर भी अमल जल्द शहर के लोगों को दिखाई देगा।जिसके लिए अब ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों का ई चालान काट कर उनके घरों में भेजा जाएगा। वहीं DGP अभिनव कुमार के जन संवाद कार्यक्रम में दो तरफा वार्ता नें वहाँ आए लोगों का मित्र पुलिस पर भरोसा भी बढ़ाया। और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यमो से लोगों और पुलिस के मध्य तालमेल बनाए रखने का आश्वासन भी DGP अभिनव कुमार नें दिया।