
प्रयाग भारत, उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने मंगलवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मोरी के पुलिस थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि निशु कुमार (29) का शव सुबह किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि कुमार की कुछ माह पूर्व ही मोरी में तैनाती हुई थी।

पुलिस को कुमार के कमरे से आत्महत्या से पूर्व लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौहान ने बताया कि कुमार हरिद्वार जिले के मंगलौर के निवासी थे। चौहान ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।



Been looking to change things up, saw an advert for hi88netc. Is legit. Give me all your review! Does hi88netc actually pay out well?
Anyone tried hiii88z? Thinking about putting some money down, but want to hear some reviews first. Is hiii88z good?
Alright, who’s using hubet7799? How’s the experience? Any issues with withdrawing winnings? Give me the lowdown on hubet7799!