
भिकियासैंणः तहसील मुख्यालय से लगभग पांच किमी दूर जैनल क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप से दो शव बरामद हुए हैं। बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में पंजीकृत वाहन दिनभर जैनल के पास खड़ी रही। शाम के समय लोगों ने शक होने पर भीतर झांका दो लोग अचेत पड़े थे। घटना को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पिकअप संख्या यूपी 20 सीटी-0048 के अंदर मिले दोनों शव…



