
हल्द्वानी: हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एसकेएम स्कूल की गली में गुरुवार सुबह एक कारोबारी की कार में आग लगने की घटना हुई। संकरी गली होने के कारण कारोबारी ने अपनी इनोवा कार मुख्य सड़क के पास ही पार्क की थी। कोहली गार्डन निवासी गुरप्रीत कोहली सुबह करीब 10 बजे वैद्य से दवाई लेने एसकेएम स्कूल गली गए थे। आधे घंटे बाद जब वे वापस कार के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी कार जल रही थी। आसपास के लोगों न…



