उत्तराखंड: सात दिन में बटोली गांव से जुड़ा सड़क संपर्क, डीएम सविन बंसल की तत्परता लाई रंग

Share Now

देहरादून: देहरादून जनपद के सहसपुर ब्लॉक के सुदूरवर्ती गांव बटोली को आखिरकार राहत मिल गई है। अतिवृष्टि से संपर्क टूटने के बाद महज सात दिनों के भीतर जिला प्रशासन ने गांव को दोबारा सड़क मार्ग से जोड़ दिया है। बरसात थमते ही शुरू हुई प्रशासनिक कार्रवाई ने गांव को फिर से मुख्यधारा से जोड़ दिया…जिससे अब ग्रामीणों का आना-जाना आसान हो गया है। रातों-रात बना वैकल्पिक मार्ग, महीनों का काम हुआ हफ्तों म…

Source


Share Now