
टिहरी: सुबह जंगल से लौटते समय एक युवक पर अचानक दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया…जिसे स्थानीय लोगों की मदद से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर में भर्ती कराया गया। घटना सुबह करीब 9:30 बजे नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र की आगरा खाल चौकी अंतर्गत चलड गांव की है। कद्दू खाल निवासी 25 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह बकरियों को लेकर आगरा खाल क…



