ऊधम सिंह नगर : परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया आत्मघाती कदम, सदमे में परिवार

Share Now

परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद जो मानसिक दबाव बच्चों पर पड़ रहा हैं उसकी वजह से आए दिन कई बच्चों के द्वारा आत्महत्या जैसी खबरें कई जगहों से आ रही हैं। ऐसा ही मामले में इंटर में फेल होने से आहत छात्रा ने संदिग्ध हालात में कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जसपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवंतपुर गांव निवासी आकांक्षा (16) इंटरमीडिएट की छात्रा थी। ग्रामीणों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ था। छात्रा इंटर की परीक्षा में फेल हो गई थी, जिससे वह परेशान थी। और देर रात उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। नर्सिंग होम के डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि छात्रा ने कीटनाशक पिया था। जिसके कारण उसकी हालत हालत नाजुक थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पतरामपुर पुलिस चौकी इंचार्ज भोपाल राम पोरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और घटना की जांच के बाद कारणों का पता चलेगा।

सीओ वंदना शर्मा ने बताया की पतरामपुर क्षेत्र में छात्रा के इंटर की परीक्षा में फेल होने के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रकरण सामने आया है। परिजनों का कहना है कि छात्रा परीक्षा में फेल होने से आहत थी। जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठा लिया।


Share Now