
देहरादून/मोनाको: चिकित्सा जगत में उत्तराखंड ने एक बार फिर गर्व का क्षण जिया है। पश्चिमी यूरोप के खूबसूरत देश मोनाको में आयोजित यूरोपियन एसोसिएशन ऑफ ओसियोइंटीग्रेशन सम्मेलन 2025 (EAO) में उत्तराखंड के तीन दंत चिकित्सकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह तीनों चिकित्सक हैं डॉ प्रदीप पंवार (जौनपुर, टिहरी गढ़वाल), डॉ विकास भट्ट (उत्तरकाशी) और डॉ केके गुप्ता (श्रीनगर, गढ़वाल)।


