
केदारनाथ: शीतकालीन अवकाश के लिए केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शनिवार से विधिवत शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को धाम के क्षेत्रपाल भकुंट भैरवनाथ मंदिर में अंतिम पूजा-अर्चना की गई। पूजा के साथ ही केदारनाथ मंदिर के स्वयंभू शिवलिंग से श्रृंगार सामग्री हटा दी गई है और अब आरती सूक्ष्म रूप से की जाएगी। यह परंपरा हर वर्ष शीतकाल के दौरान निभाई जाती है…जब भगवान केदारनाथ अपनी गद्द…


