
नैनीताल: जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार, नैनीताल में वीर चंद सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना और दीनदयाल उपाध्याय घर आवास (होमस्टे) योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किया गया। बैठक में होमस्टे योजना के कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से समिति ने 7 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की। वहीं, वीर चंद सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत वाहन हेतु 4 आवेदन आए….



